नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने निकाली रैली,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बस सुविधा शीघ्र शुरू करने की मांग
जोधपुर,नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने निकाली रैली,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। शहर में बुधवार को नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने महात्मा गांधी अस्पताल से सोजती गेट चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली।रैली को राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन जोधपुर ने समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें – त्योहारों को देखते हुए बढ़ाई गश्त,संदिग्ध वाहनों की चैकिंग
राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन जोधपुर के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महात्मा गांधी अस्पताल के प्रशिक्षणार्थी, प्रशिक्षण हेतु विभिन्न अस्पतालों में आवागमन हेतु वाहन की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से आन्दोलनरत हैं।
इसी कड़ी में कल छात्रों ने संगठन से समर्थन मांग था एवं आज रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशिक्षणार्थियों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि से मुलाकात कर समस्या को विस्तार पूर्वक बताया एवं मुख्य मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर के द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में उनसे निवेदन किया गया कि महात्मा गांधी,अधीक्षक द्वारा उप शासन सचिव चिकित्सा विभाग को बस के लिए बजट आवंटन की स्वीकृति हेतु भेजे गए पत्र पर भी शीघ्र स्वीकृति प्रदान करवाई जाए। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान एवं वैकल्पिक व्यवस्था हेतु शीघ्र ही मिटीग रखी जाएगी। रैली में संगठन के प्रतिनिधि मंडल में नटवर भार्गव,प्रेमलता चौधरी,बसंत रॉयल,विनोद गहलोत,संपतसांखला, नरसिंह परिहार,लीला भाटी,जाहीदा बानो इत्यादि सामिल थे।