समस्याओं के निराकरण को नर्सेज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जोधपुर(डीडीन्यूज),समस्याओं के निराकरण को नर्सेज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि नर्सेज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री को जिला कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
उन्होंने बताया कि समस्याओं में प्रमुख रूप से राजस्थान सरकार द्वारा नर्सेज के पद नाम 2022 में परिवर्तित किए गए किंतु अभी तक कई सरकारी साइट्स (IFMS 3.0) पर पुराने पद नाम ही दर्शाए जा रहे हैं अतः उन्हें सही किया जाए।
अधिकांश नर्सेज केवल एक पदोन्नति पाकर सेवानिवृत हो रहे हैं, जबकि पदोन्नत पद काफी समय से रिक्त पड़े हैं।इसलिए वर्ष में दो बार डीपीसी आवश्यक रूप से आयोजित कर पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
नर्सेज के 8000 पदों पर मेरिट एवं बोनस अंको के आधार पर भर्ती निकाली जाए जिससे यूटीवी एवं निविदा पर कार्यरत अनुभवी नर्सेज को लाभ मिल सके। संगठन निविदा पर नर्सेज भर्ती लेने का पुरजोर विरोध करता है अतः निविदा भर्ती, ठेका प्रथा नहीं की जाए और जो पूर्व में निविदा के आधर पर कार्यरत है उन्हें समान पद, समान कार्य के साथ समान वेतन का भी लाभ देते हुए उनका 37600 वेतन दिया जाए।
वर्तमान में अस्पतालों में कार्यभार बहुत अधिक है और नए नए विभाग खोले जा रहे हैं जबकि उसके अनुरूप पद स्वीकृत नहीं हैं इसलिए जोधपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित विभिन्न अस्पतालों में नर्सेज के नव पद सृजीत किए जाएं। मेड़तिया ने बताया कि उक्त जायज मांगे काफी समय से लंबित हैं, जिनका सरकार द्वारा शीघ्र निराकरण करवाया जाए।
लिपिड एसोसिएशन ऑफ इंडिया का वैज्ञानिक सत्र आयोजित
संगठन के प्रतिनिधिमंडल में राजु सिंह राजपुरोहित,गोपाल व्यास, बसंत रायल,अर्चना अग्रवाल,सैयद इमरान,नृसिंह परिहार,लीला भाटी, सुरेंद्र सिंह पवार,नन्दलाल,सूर्या चौधरी,घनश्याम राजपुरोहित, किशन दादलिया,बस्ती राम,राहुल सिंह राजपुरोहित,पर्वत सिंह,विरेन्द्र सिंह,घनश्याम मेड़तिया,मनोज, दिपीका,सत्यनारायण शर्मा सहित काफी संख्या में नर्सेज उपस्थित थे।