nuj-provided-free-drinking-water-service-in-kainchidham

नेयूज ने की कैंचीधाम में निःशुल्क पेयजल सेवा

हल्द्वानी/कैंचीधाम (नैनीताल), उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा आज विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम में हजारों लोगों को निःशुल्क पेयजल सेवा प्रदान की गयी।चिलचिलाती धूप में गर्मी से बेहाल श्रद्धालुओं को निःशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यूनियन के स्वयंसेवक एक दिन पूर्व ही कैंची पहुंच गये थे। पेयजल वितरण में लगे यूनियन के सदस्यों को यूनियन के लोगो युक्त विशेष टी शर्ट और परिचय-पत्र प्रदान किया गया था।

ये भी पढ़ें- देश-विदेश के जन आस्था का केंद्र उत्तराखंड का कैंची धाम

जिसमें वे अलग ही नजर आ रहे थे। कार्यक्रम के संयोजक जिला संगठन मंत्री हेम लोहनी और नैनीताल जनपद की जिलाध्यक्ष दया जोशी ने प्रशासनिक और संगठनात्मक स्तर पर समन्वय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रदेश सचिव गोपालदत्त गुरूरानी,कार्यकारिणी सदस्य धर्मानन्द खोलिया,जिला महासचिव पूरन रूवाली,संदीप महरा,नरेन्द्र नेगी, मनोज रावत,राजू पाठक निरंतर सेवा में जुटे रहे। राजीव त्यागी,विपिन चन्द्र जोशी,हरीश महरा,नीरज बिष्ट,सोनू सिजवाली सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों संदीप पांडे, स्वराजपाल आनंद बत्रा,सुरेन्द्र सिंह मौर्य,मोहन सिंह कार्की,ईश्वरी दत्त भट्ट, विजय गुप्ता,रविशंकर शर्मा,दानसिंह लोधियाल,पंकज सिंह बिष्ट,पंकज पांडे,ललित जोशी,जानकी जोशी, अमरजीत सिंह,सागर गाबा,राहुल सक्सेना सहित आदि ने संसाधन जुटाने में सहयोग प्रदान किया।

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने कुलपति को सौंपा पाँच सूत्रीय मांग का ज्ञापन

पेयजल सेवा केन्द्र के लिए कैंचीधाम से करीब दो सौ मीटर दूर कैंची- अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर चिराग होम स्टे के ऑनर बिन्दु शर्मा द्वारा अपनी निजी जगह देकर कर सहयोग दिया।
जिलाध्यक्ष दया जोशी ने पेयजल सेवा में प्रत्यक्ष और परोक्ष सहयोग करने करने वाले सभी सहयोगियों, शुभचिन्तकों और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के सदस्यों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews