• एसओजी की कार्रवाई
  • एसओजी ने जाल बिछाकर दो को पकड़ा

जोधपुर, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मौतों को ग्राफ भी बढऩे लगा है। कोरोना उपचार के लिए काम आने वाली दवाइयों की कालाबाजारी भी लोग धड़ल्ले से कर रहे है। आमजन की जान के साथ खुला खिलवाड़ चल रहा है। अभी तक तो रेमेडसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी सामने आ रही थी। अब ऑक्सीजन फ्लो मीटर व मास्क भी कालाबाजारी की जद में आ गए है।

शहर की एसओजी ने आज एक ऐसी ही कार्रवाई को पकड़ा है। एसओजी व शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन फ्लो मीटर ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करते हुए रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Now black marketing of oxygen flow meter and mask after Remedisivir

एसओजी निरीक्षक जबर सिंह ने बताया कि मामले में ईसाइयो का कब्रिस्तान निवासी किशोर सिंह पुत्र मूल सिंह उसके साथी मेडिकल होलसेलर कुलदीप विहार पाल रोड निवासी निखिल जैन पुत्र विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया।

एसओजी निरीक्षक जबर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि किशोर सिंह ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहा है जिस पर गहनता से जांच की गई इसके लिए डेकोर ऑपरेशन भी किया गया जिसमें शास्त्री नगर थाना अधिकारी पंकज माथुर सहित थाने की टीम ने साथ दिया।

ये भी पढ़े :- नर्स के सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, नगदी व जेवर चुराए

इस दौरान किशोर सिंह को फोन कर ऑक्सीजन फ्लो मीटर की डिमांड की गई तो उसने ₹4800 रेट बताई जबकि बाजार की रेट 12 सो रुपए है। ऐसे में एमडीएम के गेट नंबर 2 पर किशोर सिंह को किट लेकर बुलाया गया इससे पहले किशोर सिंह को एक कांस्टेबल द्वारा 500 एडवांस भी भिजवाए गए थे वह लेने के 2 घंटे बाद किशोर सिंह एमडीएम के गेट नंबर 2 पर ऑक्सीजन फ्लो मीटर लेकर पहुंचा तो पुलिस ने एडवांस नोट का सत्यापन करने के बाद किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में किशोर सिंह से गहनता से पूछताछ की गई इसके बाद उसने बताया कि वह यह ऑक्सीजन फ्लो मीटर व ऑक्सीजन के लिए मास्क निखिल जैन से ₹3000 में लिया था जो बाजार में 5000 में बेच रहा था। इस पर एसओजी व शास्त्री नगर थाना टीम निखिल जैन की दुकान पर पहुंची जहां किशोर सिंह को भी पुलिस लेकर आई जहां रूबरू कराने के बाद व दस्तावेजों की जांच के बाद निखिल जैन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।