निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने पर 19 बीएलओ को नोटिस जारी किए

निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने पर 19 बीएलओ को नोटिस जारी किए

जोधपुर, जिले में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर 128 में नियुक्त 19 बीएलओ द्वारा युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लक्ष्य प्राप्त नहीं करने, शिथिलता बरतने एवं आदेशों की अवहेलना करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जोधपुर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) रामचन्द्र गरवा ने नोटिस जारी किए हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जोधपुर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट(शहर) रामचन्द्र गरवा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 128 जोधपुर के अधीन आने वाले समस्त भाग के संबंधित बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर आवेदकों से दावे एवं आपत्तियों को प्राप्त कर उनका निस्तारण किया जा रहा है।

इस कार्य में युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने, शिथिलता बरतने एवं आदेशों की अवहेलना करने पर भाग संख्या 94 के रामदयाल सारण, भाग संख्या संख्या-123 अनिल कंसारा, भाग संख्या-151 अजय सिंह चौहान, भाग संख्या-173 सावित्री राठौड, भाग संख्या-31 अनिता देवडा, भाग संख्या-83 भवानी सिंह,भाग संख्या-111 अविनाश माथुर,भाग संख्या-112 सुनिल सोलंकी,भाग संख्या 129 बाबूलाल जांगिड़, भाग संख्या-172 अमित गौड़,भाग संख्या- 75 आशीष चौहान,भाग संख्या-124 मोतीलाल,भाग संख्या-7 प्रवीण जोशी,भाग संख्या-113 सौरभ माथुर, भाग संख्या-17 अरुणा सिंह, भाग संख्या-136 दिनेश भाटी,भाग संख्या- 131राजेन्द्र सिंह भाटी,भाग संख्या-8 शैलेष जोशी,भाग संख्या-106 ललित भुगतानी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत नोटिस दिए गए हैं। उन बीएलओ को 15 दिसम्बर-2021 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts