Doordrishti News Logo

47 हार्डकोर अपराधियों को चेक कर नोट शीट तैयार

जोधपुर,47 हार्डकोर अपराधियों को चेक कर नोट शीट तैयार। कमिश्ररेट पुलिस ने आगामी मेला,त्योहारों व धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर राजेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार हार्डकोर अपराधियों को लेकर उनकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया।

इसे भी पढ़िए – राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश आरपी सोनी का निधन

पुलिस आयुक्त के निर्देशों की पालना में पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के समस्त वृत अधिकारीयों ने अपने. अपने क्षेत्र के सभी थाना अधिकारी एवं पुलिस बल को इस अभियान के संबंध में ब्रीफ कर अलग -अलग टीमें बनाकर हार्डकोर अपराधियों को चैक करने हेतु रवाना किया गया।

चैकिंग के दौरान 47 हार्डकोर अपराधियों को चैक किया गया तथा उनकी वस्तु स्थिति एवं चाल चलन व दैनिक गतिविधियों,दिनचर्या व रोजगार आदि के बारे में जानकारी लेकर पूछताछ कर नोट शीट तैयार की गई। इसमें7हार्डकोर अपराधियों का न्यायिक हिरासत में होना पाया गया है।

Related posts: