उत्तर पश्चिम रेलवे ने जीती विस्तृत स्वास्थ्य सेवा शील्ड

  • 69 वें रेल सप्ताह के केंद्रीय कार्यक्रम में रेलमंत्री वैष्णव प्रदान करेंगे शील्ड
  • बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से सुसज्जित अस्पतालों में रोगियों को राहत

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे ने जीती विस्तृत स्वास्थ्य सेवा शील्ड। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विस्तृत स्वास्थ्य सेवा शील्ड जीत कर बड़ी सफलता हासिल की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले 69 वें रेल सप्ताह के केंद्रीय कार्यक्रम में यह शील्ड उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ को प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें – रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ हुआ कार्यक्रमों का आगाज

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 21 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाले 69वें रेल सप्ताह के केंद्रीय समारोह रेल मंत्री उत्तर पश्चिम रेलवे को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विस्तृत स्वस्थ सेवा शील्ड प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह शील्ड उत्तर पश्चिम रेलवे को जयपुर स्थित केंद्रीय रेलवे अस्पताल व जयपुर,अजमेर, जोधपुर व बीकानेर के मंडल अस्पतालों एवं अन्य स्वास्थ्य इकाइयों में चिकित्सा सुविधाओं के आधुनिकीकरण और उनमें लगातार विस्तार के लिए दी जा रही है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय अस्पताल जयपुर में छह बिस्तरों वाला आईसीयू,12 बिस्तर वाला आंकोलॉजी वार्ड जो पूरे भारतीय रेलवे में एकमात्र यूरोलॉजी केंद्र है जहां यूरोलॉजी की उन्नत प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं,स्थापित किया गया है साथ ही आयुर्वेदिक ओपीडी की शुरुआत भी की गई है।

केंद्रीय अस्पताल में जुटाई अत्याधुनिक सुविधाएं
केंद्रीय अस्पताल में भी बिस्तरों की संख्या 150 से बढ़ा कर 201 कर दी गई है। यहां नवीनतम विटेक्टमी मशीन,यूरोलॉजी मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर,ब्लड स्टोरेज सेंटर स्थापित किए गए हैं।

मंडल अस्पताल भी हुए मॉड्यूलर
अजमेर मंडल अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जरी के लिए नवीनतम 4के-एचयूडी तकनीक स्थापित की गई है। जबकि जोधपुर मंडल अस्पताल में नई मशीनों के साथ मैटरनिटी वार्ड और लेबोरेटरी का नवीनीकरण किया गया है। बीकानेर के मंडल रेलवे अस्पताल का भी पूर्ण नवीनीकरण किया गया है।

स्वास्थ्य जांच शिविरों से रोगियों को राहत
रेलवे के चिकित्सा विभाग द्वारा रेलकर्मियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड,अजमेर और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ,जयपुर द्वारा भेजे गए क्रमशः 2050 व 5109 अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य जांच भी सफलता पूर्वक की गई है।

जोन में छह स्टेशनों को ईट राइट सर्टिफिकेट की उपलब्धि
चिकित्सा विभाग द्वारा क्रिटिकल केयर,ऑंकोलॉजी इत्यादि पर मल्टी स्पेशलिटी संगोष्ठी,क्षेत्रीय नर्सिंग संगोष्ठी तथा पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। चिकित्सा विभाग के प्रयासों द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के छह स्टेशनों को ईट राइट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।