जोधपुर, मो.इरफान पठान को वार्ड संख्या 42 का अघ्यक्ष मनोनीत किया है। मारवाड़ शेख सैयद मूगल पठान जिला विकास समिति के जिला अघ्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने बताया कि नोजवानों को कौम की खिदमत करने की इच्छा को देखते हूए जोघपुर के तमाम वार्ड में अघ्यक्ष घोषित किए जा रहे हैं जिसके चलते मो.इरफान पठान को भी वार्ड संख्या 42 का अघ्यक्ष घोषित किया। इरफान को अपने वार्ड कार्यकारिणी 15 दिवस के अंदर घोषित करने को कहा यह पद इनकी कार्यशैली मे रूचि को देखते हुए दिया गया। इस अवसर पर उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, मो. शोएब, अजीज पठान,उस्ताद शफी,नदीम बक्ष,अशरफ पठान,अनवर हुसेन,मो. रईस,बिलाल खान मो,जावेद,आमीन खान इरफान पठान अयूब खान, साकिर शेख, मो,एजाज,फेजान बक्ष, मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
