Doordrishti News Logo

पाली सांसद ने भोपालगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में किया जनसंपर्क

जोधपुर, राजस्थान में पिछले पौने तीन साल के कांग्रेस राज में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। आए दिन बलात्कार की घटनाओं ने राजस्थान को शर्मसार कर दिया है। कानून का खौफ लेशमात्र भी नहीं दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री सिर्फ वर्चुअल बैठकों के द्वारा सरकार चला रहे हैं। इस कारण उन्हें धरातल पर आमजन का दर्द तो नजर ही नहीं आता है। किसानों से संपूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती हो रही है लेकिन बिल में राशि की कोई कटौती नहीं दिखाई दे रही है।

पिछले भाजपा सरकार की जल स्वावलम्बन योजना, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी, उसे बंद कर दिया। परिणाम आज प्रदेश के अनेक जिले पेयजल की समस्या से जुझ रहे हैं। मोदी सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं के पैसे पर भी कुंडली मार कर बैठे हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार का काम केवल मोदी सरकार को आए दिन बदनाम करना है, प्रदेश वासियों के दुःख-दर्द इन्हें नजर ही नहीं आते हैं। प्रदेश में 6 जिलों में हो रहे पंचायती राज के चुनाव में प्रदेश की ग्रामीण जनता इनका पूरा हिसाब कर देगी।

सांसद ने नांदिया प्रभावती, देवेतड़ा, अरटियां कलां, बागेरिया, रजलानी, नाडसर, बारनी, आसोप आदि गांवों में चुनावी सभाएं कर जिला परिषद वार्ड सं. 21 से सुमन मेघवाल, 22 से रामप्यारी एवं पंचायत समिति उम्मीदारों के समर्थन में ग्रामीणों से अधिकाधिक मतदान हेतु अपील की। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद एवं मंत्री रामनारायण डूडी, पूर्व विधायक एवं मंत्री कमसा मेघवाल, सोजत विधायक शोभा चौहान, प्रदेश मंत्री किरण सुरेन्द्र डांगी, जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा रामलाल मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष भोपालगढ़ रामनिवास जलवाणियां, मण्डल अध्यक्ष आसोप पदमाराम बांता, जिला मंत्री ओम चोटिया, पूर्व मअ श्याम चोयल, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण लखपति, पूर्व कोषाध्यक्ष शिव ग्वाला, पूर्व सरपंच फताराम पेडीवाल, पूपंस गणपत, युवा नेता किशोर छापला, सूरजभान विश्नोई व स्थानीय कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में गामीण उपस्थित थे।

ये भी पढें – नॉनवेज ठेले की आड़ में नशेडिय़ों का जमावड़ा, लोगों ने रात को जताया विरोध

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: