राज्यों के अधिकारों का हनन नहीं- शेखावत

राज्यों के अधिकारों का हनन नहीं- शेखावत

राज्यसभा में बांध सुरक्षा विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान बोले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री

नई दिल्ली, राज्यसभा में बांध सुरक्षा विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बांध सुरक्षा राज्य और केंद्र से अधिक जीवन और प्रकृति की रक्षा का विषय है, जिसके बारे में सभी को समग्रता से विचार करना होगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बांध सुरक्षा विधेयक बांधों की सुरक्षा में अखिल भारतीय एकरूपता लाने की समन्वयपूर्ण-समावेशी नीति है। हम हमारे पूर्वजों द्वारा उत्तम तकनीकी से बनाए गए बांधों की उपेक्षा नहीं, उनकी सुरक्षा करना चाहते हैं। इसमें राज्यों के अधिकारों का हनन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम बांध टूटने से होने वाली जनहानि रोकना चाहते हैं। यह भी अटल सत्य है कि बांध के टूटने से ईको सिस्टम भी टूटता है। यह विधेयक बांधों से जुड़े इतिहास से सीख लेकर वर्तमान में सचेत रहते हुए भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts