जोधपुर, झुग्गी-झोपड़ी, फुटपाथ पर रह रहे गरीबों में खाद्य सामग्री एवं हाइजिन किटों का निशुल्क वितरण करूनालय सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन एवं एक्शन कोविड टीम, ग्राविस, जुडाव फाउंडेशन द्वारा किया गया। जिसमें गेहूं का आटा, दो प्रकार की दालें, रिफाइंड खाद्य तेल, नमक, मशाले के साथ-साथ हाइजिन किटों में टूथ पेस्ट, ब्रश, नेल कटर,सेविंग मशीन, तीन साबुन, सेनेटाइजर, 5 मास्क आदि वितरण में शामिल हैं।
वितरण के दोरान फाउंडेशन निदेशक एवं एक्शन कोविड टीम कॉर्डिनेटर पूनम सिंह द्वारा कोविड-19 के बारें में जानकारी प्रदान की गई एवं कोविड गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना की गई। इस अवसर पर पूजा वर्मा ने बताया कि हमारे पूर्वजों की परम्परा रही है कि हम सब ज़रूरतमंदों की हर सम्भव मदद जरूर करें।
सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सस्थाओं ने इस महामारी के समय जो सहायता प्रदान की वह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आगे भी वरिष्ठ सामाज सेविका चन्द्रावती बहन के नेतृत्व में यह कोविड रिलीफ का कार्य जारी है। अभी तक 100 से ज़यादा गरीब, निराश्रित, विधवाओंं, दिव्यांगों, बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं, यतीम बच्चों आदि को यह मदद पहुँचाई गई है। इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार सिंह, अर्जुन, लीला देवी, राजेन्द्र सिंह माहुर, पूजा, कमली, मेरी देवी आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – माॅडिफाइड लाॅकडाउन 2 में छूट का दायरा बढ़ाया