जोधपुर, शहर के भीतरी इलाके से सोमवार को सात साल का बच्चा लापता हो गया, जिसका मंगलवार देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा। खांडा फलसा थाने में जटियों की गली कुम्हारियां कुआं निवासी बंशीलाल पुत्र ओमप्रकाश प्रजापत की ओर से अपहरण की रिपोर्ट दी गई।
जिसमें बताया कि उनका सात साल का बेटा हिमांशु सोमवार को साढ़े चार से पांच बजे के बीच खेलता हुआ लापता हो गया, जिसका हर जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसका कद 3 फीट 6 इंच, रंग गोरा, उसने प्रिंटेड ओरेंज टी शर्ट व नीली जींस पहनी है।
मामले में थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि हिमांशु की तलाश सोमवार से की जा रही है, जगह जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन वो किसी फुटेज में नहीं दिखा। उसकी तलाश के लिए अलग अलग टीमें भी लगी हैं।