एनएलयू व आईआईएसडी ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

  • सतत विकास के क्षेत्र में कानूनी शोध एवं नीति निर्माण पर शैक्षणिक सहयोग में महत्वपूर्ण

नई दिल्ली/जोधपुर(डीडीन्यूज), एनएलयू व आईआईएसडी ने किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर (एनएलयूजे) तथा अंतर्राष्ट्रीय सतत विकास संस्थान (आईआईएसडी) ने आज नई दिल्ली में सतत विकास के क्षेत्र में कानूनी शोध,नीति प्रभाव एवं क्षमता निर्माण पहलों हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता सतत विकास के क्षेत्र में शैक्षणिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

एनएलयूजे की कुलपति प्रो.डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा यह सहयोग विधिक शिक्षा एवं सतत विकास लक्ष्यों के समन्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हम आईआई एसडी के साथ मिलकर शोध एवं नीतिगत हस्तक्षेपों के माध्यम से सार्थक प्रभाव सृजित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा यह साझेदारी हमारे छात्रों एवं शिक्षकों को वैश्विक सतत विकास हेतु संवाद में भागीदारी के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी,जिसमें शिक्षक विनिमय कार्यक्रम भी शामिल होंगे।

दो ट्रेनें सिद्धपुर नही रुकेगी तथा यशवंतपुर एक्सप्रेस रेगुलेट रहेगी

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत संयुक्त शोध परियोजनाएं, कार्यशालाएं,संगोष्ठियां,शिक्षक विनिमय तथा छात्र विनिमय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो विधि एवं सतत विकास के मध्य संबंध को सुदृढ़ करेंगे। दोनों संस्थान इस रणनीतिक सहयोग के माध्यम से एक स्थायी भविष्य हेतु नवाचारी समाधानों को प्रोत्साहित करने हेतु समर्पित हैं।