कार के सामने आई नील गाय,चालक की मौत

जोधपुर,कार के सामने आई नील गाय,चालक की मौत। शहर के पाली रोड पर एक कार शोरूम के सामने कार चालक के आगे अचानक नील गाय आ गई। इससे चालक हादसे का शिकार हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक गुजरात का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया है।

यह भी पढ़ें – मंडोर मंडी के रिकार्ड रूम में लगी आग,राजस्व रिकार्ड जला

विवेक विहार पुलिस ने बताया कि गुजरात के गांधीनगर स्थित जुंडाल का रहने वाला 43 वर्षीय मुकेश ठाकोर पुत्र भीखा ठाकोर अपनी कार लेकर जोधपुर आया था। यहां पाली रोड पर एक कार शो रूम के सामने अचानक नील गाय आने पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मुकेश ठाकोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। उसके भाई सुरेश भाई की तरफ से रिपोर्ट दी गई।