Doordrishti News Logo

जोधपुर, पुष्करणा सृजन सोसायटी की ओर से प्रकाशित पुष्करणा समाज के मासिक रंगीन समाचार पत्र पुष्करणा चिंतन का लोकार्पण समारोह

Newspaper pushkarana chintan releasedशनिवार को स्वामी कृष्णानन्द सभागार शिवदत्त स्मारक गढ़ी में आयोजित किया गया। सोसायटी के अध्य्क्ष एवं पुष्करणा चिन्तन के प्रधान सम्पादक आनन्द राज व्यास ने बताया कि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास के मुख्य आतिथ्य में हुए इस समारोह में व्यास इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के चेयरमेन मनीष व्यास, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश व्यास, दिनेश जोशी, मनोज बोहरा एवं पूर्व पार्षद कमलेश पुरोहित मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पुष्करणा सृजन सोसायटी द्वारा प्रकाश्य पुष्करणा चिन्तन समाचार पत्र के बीस पृष्ठ के प्रवेशांक के बाद प्रति माह कम से कम आठ पृष्ठ का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें पुष्करणा समाज की गतिविधियों के समाचार, विशेष आलेख, युवा, महिलाओं, रोजगार-स्वरोजगार के साथ सामाजिक, शिक्षा, साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व व्यावसायिक सम्बन्धी सामग्री होगी। उन्होंने बताया कि पुष्करणा समाज में छोटी बड़ी सांस्कृतिक धार्मिक गतिविधियों का इसमें प्रकाशन होगा तथा इस पत्रिका के माध्यम से समाज में छिपी प्रतिभाओं को एक मंच मिलेगा जिससे वह अपनी भावनाओं को कविता-कहानी के रूप में प्रकाशित करवा सकेंगे।