उम्मेद स्कूल में नये सत्र व विज्ञान संकाय का शुभारम्भ

जोधपुर,उम्मेद स्कूल में नये सत्र व विज्ञान संकाय का शुभारम्भ। उम्मेद सीनियर सैकेण्डरी स्कूल,गुलाब सागर की प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा उम्मेद स्कूल स्थित विज्ञान परिसर में नये सत्र में एवं विज्ञान संकाय का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

यह भी पढ़ें – फ़िल्म,थिएटर और ज़िंदगी पर सात दिवसीय कार्यशाला 1 अगस्त से

अध्यक्ष टीके सिंह ने बताया कि रविवार को रावणा राजपूत सभा की महिला अध्यक्ष गिरिजा भाटी ने फीता काटकर शुभारंम्भ किया।उन्होंने बताया कि स्कूल में विज्ञान वर्ग के प्रवेश के लिए अनेक छात्र/छात्राओं की मांग एवं स्कूल की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए विज्ञान वर्ग के नये सत्र का शुभाआरम्भ किया गया।

इस कार्यक्रम में सचिव मूलसिंह पंवार,उपाध्यक्ष प्रेमसिंह पंवार एवं समाज के गणमान्य मोहितपाल सिंह, किशोर कुमार परमार,एसएन सिंह, संतोषसिंह,नरेन्द्रसिंह पंवार, दीपक सिंह पंवार,अमित सिंह, किशोर सिंह, जितेन्द्र सिंह, पीएस शेखावत, विनित सिंह, महेश आर्य, विक्रम सिंह आर्य, शोभाग सिंह,प्रितम सिंह, हरिपदम सिंह, सुरेन्द्रसिंह,भरत सिंह, लक्ष्मी शेखावत, कृष्णा पंवार, भारती पंवार, मनीषा राठौड़, दिप्ती राठौड़, सुनिता, एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। स्कूल समिति के समस्त पदाधिकारियों ने हर्ष जताते हुए समाज के लोगों आभार जताया।