नए संभागीय आयुक्त का किया अभिनंदन

जोधपुर, सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी के प्रतिनिधियों ने जोधपुर के नए संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा से मुलाकात कर विश्वास दिलाया कि कोरोना वायरस के इस काल में जिस तरह उन्होंने अप्रैल माह से लेकर अब तक जागरूकता व सहयोग का काम किया है वे उसमें आगे भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने को तैयार हैं। सोसायटी की सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि, सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डॉ राजेश शर्मा का अभिनंदन करने के साथ उन्हें कोरोना वायरस काल में किए गए कार्यों से अवगत कराया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सोसाइटी की सेवाओं की सराहना किए जाने की भी जानकारी दी। संभागीय आयुक्त को जानकारी देते हुए अध्यक्ष विमला गट्टानी द्वारा अवगत कराया गया कि, कोरोना वायरस काल में सत्यमेव जयते परिवार ने जागरूकता कार्यक्रम को नियमित रूप से संचालित करने के अलावा दो लाख के लगभग मास्क वितरित किए हैं और सरकारी अस्पतालों में ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनें उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न सरकारी अस्पतालों के अलावा पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया है। इस अवसर पर सत्यमेव जयते परिवार के सदस्य प्रवीण मेढ़, प्रियंका झाबक, अमृता एस डूडीया, अंकुर चौधरी, बिंदु भंडारी, मोहम्मद साबिर अभिषेक भाटी,वीरेंद्र सिंह व भवानी सिंह गहलोत मौजूद थे।

Similar Posts