नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी किए नियुक्त

उपराष्ट्रपति चुनाव

नई दिल्ली(डीडीन्यूज), नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी किए नियुक्त। भारतीय चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी को आगामी उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन,2025 के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है,जबकि गरिमा जैन,संयुक्त सचिव,राज्य सभा सचिवालय और विजय कुमार, निदेशक,राज्य सभा सचिवालय को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

1.भारत निर्वाचन आयोग को अनुच्छेद 324 के तहत,भारत के उपराष्ट्रपति के पद के लिए निर्वाचन कराने का अधिदेश प्राप्त है। भारत के उपराष्ट्रपति के पद का निर्वाचन राष्ट्रपतीय एवं उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम,1952 और उसके अधीन बनाए गए नियमों,अर्थात् राष्ट्रपतीय एवं उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन नियम,1974 द्वारा शासित होता है।

2.राष्ट्रपतीय एवं उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम,1952 की धारा 3 के अंतर्गत,निर्वाचन आयोग,केंद्र सरकार से सलाह लेकर,एक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करेगा,जिसका कार्यालय नई दिल्ली में होगा और वह एक या एक से अधिक सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त कर सकता है। रीति के अनुसार, लोक सभा के महासचिव या राज्यसभा के महासचिव को बारी-बारी से रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जाता है। पिछले उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन के दौरान,लोकसभा के महासचिव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया था।

3.इसलिए, निर्वाचन आयोग ने विधि और न्याय मंत्रालय से सलाह लेकर तथा राज्य सभा के उपसभापति की सहमति से,राज्य सभा के महासचिव को आगामी उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2025 के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

जयपुर: अनवरत 50 घंटे की घुड़सवारी कर मान्या ने रचा कीर्तिमान

4.पीसी मोदी,महासचिव,राज्य सभा को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है,जबकि गरिमा जैन,संयुक्त सचिव,राज्य सभा सचिवालय और विजय कुमार,निदेशक,राज्य सभा सचिवालय को उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन,2025 के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

5.अपेक्षित राजपत्र अधिसूचना अलग से जारी की जा रही है।