नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर, ऐश्वर्या काॅलेज में विधी संकाय के बीएएलएलबी व एलएलबी पाठ्यक्रमों हेतु नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

New academic session of law Faculty starts at Aishwarya Collegeइस अवसर पर डाॅ. ऋषि नेपालिया ने विद्यार्थियों को अपने स्वागत उदबोधन में भविष्य को उज्ज्वल बनाने एवं सफल व्यक्ति बनने हेतु प्रेरित किया। चैयरमैन भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विधि के क्षेत्र में उच्च गुणवतायुक्त शिक्षा की आवश्यकता होती है, जिसे पूरा करने के लिये ऐश्वर्या काॅलेज (लाॅ) की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्तम गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ साथ विधि के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारना एवं उच्च स्तरीय सुविधाऐं प्रदान करना है।

New academic session of law Faculty starts at Aishwarya Collegeउन्होने बताया कि कानून के विद्याथियों के लिये बेहतर लाइब्रेरी की आवश्यकता होती है, जिसके लिये महाविद्यालय के पुस्तकालय में एआईआर मेप्यूवल ऑनलाईन व ऑफलाइन दोनो ही मोड में उपलब्ध है। विधी विद्याथियों की आवश्यकता को देखते हुए एवं उन्हे समय समय पर अपडेट करने के लिये सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के जजमेन्ट से सम्बंधित एआईआर रेपोटियर व अन्य मासिक पत्र-प़िाकाएं भी लाइब्रेरी में उपलब्घ की गई हैं, जिसके माघ्यम से विद्यार्थी अपना ज्ञान अर्जन कर सकते हैं तथा नये केसेस से सम्बन्धित अपडेटेड लिटरेचर प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में विद्यार्थियों के लिए डेलनेट के माध्यम से डिजिटल लाइब्रेरी भी उपलब्ध है।

मोबाईल ऐप द्वारा भी ऑनलाईन क्लासेस का संचालन
काॅलेज के स्टूडेंड सेल के विभागाध्यक्ष शाजी पिटर ने बताया कि काॅलेज द्वारा ऑफलाईन मोड के अलावा से ऑनलाईन यूनिट वाईज विडियो लेक्चर्स भी स्टूडेंडस को उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिससे स्टूडेंडस परिक्षाओं के समय में भी अपना रिविजन कर सके।
तिलक लगाकर बोले वैलकम
काॅलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत पारम्परिक तरीके से तिलक लगाकर एवं वैलकम बोलकर किया गया। नव प्रवेशित विद्यार्थी काॅलेज में उनके प्रथम आगमन पर इस प्रकार के भव्य स्वागत से अभिभूत होकर आभार व्यक्त किया।
ऑटोमैटिक दर्ज होगी विद्यार्थियों की उपस्थिति
महाविद्यालय में वर्तमान सत्र से विद्यार्थियों की उपस्थिति स्वचालित उपकरणों द्वारा दर्ज होगी जिसमें निर्धारित समय से देरी से आने एवं जल्दी जाने का समय भी दर्ज होगा। अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों की सूचना उनके अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज के रूप में प्रेषित हो जायेगी। इस हेतु विद्यार्थियों को स्मार्ट आईडी कार्ड जारी किये गये हैं, जिसको काॅलेज सत्र के दौरान साथ रखना आवश्यक है। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य नियमित रूप से अभिभावकों को महाविद्यालय में उनके पुत्र/पुत्री की अनुपस्थिति की जानकारी प्रदान करना है।
रोजगार हेतु ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल
काॅलेज के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंन्ट अधिकारी शाजी पीटर ने इस अवसर पर बताया कि काॅलेज के विद्यार्थियों को जाॅब प्लेसमेन्ट प्रदान करने हेतु ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंन्ट सेल स्थापित किया गया है, जिसके द्वारा समय समय पर प्रोफेशनल ट्रेनरों को बुलाकर ट्रेनिंग एवं कम्पनियों को बुलाकर इन्टरव्यू करवाए जाऐंगे। जिससे विद्यार्थियों को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों में अच्छे पद पर रोजगार मिल सके।
प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी जानकारी
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवीन जोशी ने पावरपाॅइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से काॅलेज की शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ समय-समय पर आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे इन्टरनशिप, शैक्षणिक भ्रमण, एक्सपर्ट लैक्चर, कार्यशालाऐं, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम तथा अध्यापन के साथ होेने वाले रिसर्च कार्य एवं उनकी महत्वता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभागाध्यक्ष नित्यष सोलंकी ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी तथा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामना व्यक्त की।