डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में पहली बार न्यूरो इंटरवेंशन प्रशिक्षण का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में पहली बार न्यूरो इंटरवेंशन प्रशिक्षण का आयोजन।एमआरयू के सहयोग से न्यूरो सर्जरी विभाग ने न्यूरो इंटरवेंशन और सिम्युलेटर प्रशिक्षण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया। यह प्रशिक्षण 24 अगस्त को एमडीएम अस्पताल और इंडाना पैलेस में और 25 अगस्त 2025 को एमडीएम अस्पताल की न्यूरो इंटरवेंशन लैब में आयोजित किया गया।

कार्यशाला के अध्यक्ष एवं एमआरयू के नोडल अधिकारी डॉ.शरद थानवी ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस जोधा तथा अतिरिक्त प्राचार्य प्रथम एवं नोडल अधिकारी सीएसएस डॉ. अनुराग सिंह ने गणमान्य अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति में सरस्वती वंदना के साथ किया। डॉ.शरद थानवी ने बताया कि डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में पहली बार न्यूरो इंटरवेंशन कार्यशाला का आयोजन किया गया है और कार्यशाला में प्रख्यात वक्ताओं द्वारा रेजिडेंट्स और प्रतिभागियों को बहुत कुछ सीखने को मिला।

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारत के न्यूरोइंटरवेंशन विशेषज्ञ डॉ.शाकिर हुसैन,एसएम एस जयपुर के डॉ.त्रिलोचन श्रीवास्तव,डॉ.अशोक गांधी और डॉ. अनुराग चौधरी ने डीएसए और स्ट्रोक प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। 24 अगस्त 2025 को डॉ.शाकिर हुसैन ने कार्यशाला में स्ट्रोक हस्तक्षेप के बारे में बताया,डॉ.त्रिलोचन श्रीवास्तव ने मैकेनिकल थ्रोम्बोक्टोमी पर एक व्याख्यान दिया और डॉ.अशोक गांधी ने कैरोटिड धमनी के बारे में एक केस प्रेजेंटेशन दिया।

रेलवे अस्पताल को घुटना प्रत्यारोपण की सर्जरी में सफलता

25 अगस्त 2025 को डॉ.शाकिर हुसैन ने एमडीएम अस्पताल, जोधपुर की न्यूरो इंटरवेंशन लैब में डीएसए तकनीक पर सिम्युलेटर प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में एम्स, डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज और कई निजी अस्पतालों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एमआरयू के वैज्ञानिक डॉ.शैलेंद्र शर्मा ने किया।

कार्यशाला के सचिव डॉ.हितेश बुलचंदानी ने बताया कि कार्यशाला में डॉ.नागेंद्र शर्मा,डॉ.गीता सिंगारिया,डॉ.राकेश कर्णावट,डॉ. मनीष पारख,डॉ.शुभकरण खीचड़, डॉ.जेसी मालू,डॉ.दीपक झा,डॉ. मनोज सीरवी,डॉ.नवीन सीरवी और कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।
वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ.एसएन मथुरिया ने कनाडा से कार्यशाला में भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापित डॉ.पंकज गुप्ता ने किया।