जोधपुर मंडल को 588 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
- जनवरी तक पीईआई 62.22 फीसदी रहा
- सौ रुपये कमाने के लिए व्यय किए 62.44 रुपए
- डीआरएम ने बताया समन्वित प्रयासों का नतीजा
जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने अपनी कमाई और प्रदर्शन दक्षता सूचकांक में बड़ा सुधार करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक 588 करोड़ रुपए का मुनाफा हासिल किया है।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि सख्त वित्तीय अनुशासन और आक्रामक मार्केटिंग रणनीति के परिणामस्वरूप मंडल का चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कमाई और प्रदर्शन दक्षता सूचकांक (पीईआई) 62.22 प्रतिशत रहा है।
उन्होंने बताया कि मंडल में कर्मचारियों की बेहतरीन और समन्वित कार्यकुशलता के परिणाम स्वरूप निरन्तर प्रयासों से मंडल ने जनवरी 2022 तक 1558 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि सभी मदों में खर्च 969.85 करोड़ रुपए रहा है। इस तरह मंडल को अब तक 588 करोड़ रुपये का मुनाफा हो चुका है। पांडेय के अनुसार मंडल का पीई आई भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित दक्षता बेंचमार्क के संबंध में तुलनीय है।
क्या है पीईआई
आम भाषा में पीईआई का मतलब है कि एक मंडल 100 रुपए कमाने के लिए कितना पैसा खर्च कर रहा है। इसके तहत जोधपुर मंडल ने 100 रुपए कमाने के लिए 62.44 रुपए खर्च किए। इस तरह उसे 38.52 रुपए का लाभ हुआ।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
