एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
जोधपुर,एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान।शेरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में 6 राज बटालियन एनसीसी जोधपुर के कमान अधिकारी के निर्देशन मे एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत थीम कचरा मुक्त भारत के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीसी अधिकारी हेम सिंह भाटी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा साफ सफाई अभियान अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें – सैन रक्त्तदान समिती के14वें रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन
एनसीसी कैडेट्स ने थिरोजी दादा मंदिर परिसर व कनीराम की बगीची, भूंगरा गांव,विद्यालय परिसर और सार्वजनिक नलकूप परिसर में साफ सफाई की गई। भूंगरा गांव के सार्वजनिक स्थानों के आसपास प्लास्टिक बीनकर उसका निस्तारण किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने आमजन से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया। लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न कर के उस की जगह दूसरे विकल्प जैसे कपड़े व जूट के बने थैले के प्रयोग करने पर जोर दिया। ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता,जल संरक्षण,पर्यावरण संरक्षण,पेड़ पौधों की सार संभाल कर कचरा मुक्त भारत बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संदेश दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews