एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान।शेरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा के एनसीसी अधिकारी हेम सिंह भाटी भलासरिया के निर्देशन में 6 राज एनसीसी बटालियन जोधपुर के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया।

ट्रेनों में पटाखे लेकर यात्रा करने पर रोक

एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया। विद्यालय परिसर के साथ- साथ गांव के सार्वजनिक नलकूप एवं थिरोजी दादा मंदिर व गांव के प्रमुख में प्रमुख स्थानों एवं मंदिर परिसर,संस्थान को जोड़ने वाले मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया।

कैडेट्स ने बिखरे हुए कूड़े को एकत्रित कर निस्तारण किया, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता में महत्व पूर्ण योगदान दिया।इस दौरान एन सीसी कैडेट्स ने स्वच्छता की शपथ ली। सभी कैडेट्स ने शपथ में कहा कि वे अपने गांव, समाज और देश को स्वच्छ रखेंगे। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार,गंगा सिंह राठौड़,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी, वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़,सुरेंद्र कुमार भास्कर, अध्यापक सुरेंद्र गे‌ंवा,प्रेम सिंह गोठवाल,बाबूलाल,कालूराम,वरिष्ठ सहायक चंपाराम विद्यालय सहायक सूरज भारती,हरीपाल सिंह,नखत सिंह,टीकम चंद,एनसीसी कैडेट्स एवम छात्र छात्राए मौजूद थे।