धूमधाम से मनाया नवरात्रि पर्व गरबा रहा आकर्षण का केंद्र

जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र घोड़ों के चौक में स्थित एक होटल में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया।
अनुलीत कला केन्द्र द्वारा आयोजित यह भक्तिमय समारोह नन्हे मुन्ने बच्चों और गरबे के शौकीन अनेक लोगों की भागीदारी से आकर्षक बन गया। संस्था सचिव अनुपमा वकील ने बताया कि कोविड की सभी सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए इस आयोजन में मां दुर्गा की महाआरती के साथ गरबा खेला गया।

अनेक नृतकों से सजे पांडाल में बच्चों ने महिषासुर मर्दिनी प्रसंग को भी अपने नृत्य से उकेर कर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।तीन दिवसीय गरबा समारोह में आसपास के अनेक लोगों ने भाग लेकर नृत्य के माध्यम‌ से मां दुर्गा की आराधना की। इस पूरे आयोजन में डाॅ.महेन्द्र गौड़, कीर्ति सिंह,गौरव कोहली,शुभम पालसिंह और सारिका भाटी का योगदान रहा जिसकी वजह से ये आयोजन सफ़लता के पायदान चढ़ सका।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews