राष्ट्रीय एकता दिवस: पटेल जयंती पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं
जयपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राष्ट्रीय एकता दिवस: पटेल जयंती पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस (31अक्टूबर) पर प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी
शर्मा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता सरदार पटेल ने राष्ट्र को अखण्ड बनाए रखने में ऐतिहासिक योगदान दिया। आज का एकीकृत भारत सरदार पटेल की कूटनीति, दृढ़ इच्छाशक्ति व दूरदर्शिता का ही परिणाम है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश वासियों का आह्वान किया कि वे राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाए रखने के लिए संकल्प लें।

 
 