राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आग़ाज़

  • डीटीओ कार्यालय जोधपुर क्षेत्र में प्रदर्शनी का शुभारंभ
  • सीख से सुरक्षा और टेक्नोलॉजी से परिवर्तन की दिशा में एक माह का विशेष अभियान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आग़ाज़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को डीटीओ कार्यालय जोधपुर क्षेत्र में आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ किया गया। यह अभियान 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा,जिसके अंतर्गत जिले भर में विभिन्न जागरूकता एवं जनसहभागिता आधारित गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की थीम सीख से सुरक्षा,टेक्नोलॉजी से परिवर्तन, निर्धारित की गई है। अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना, यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आधुनिक तकनीक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों की अस्थाई बढोतरी

डीटीओ कार्यालय परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों,सुरक्षित वाहन संचालन,हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग,गति सीमा के पालन,नशे में वाहन न चलाने तथा पैदल यात्रियों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी में आकर्षक पोस्टर,संदेशात्मक स्लोगन एवं दृश्य माध्यमों के जरिए आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।