प्रदेश में खेलनीति बननी चाहिए – जोशी

जोधपुर, टोक्यो में चल रहे ओलंपिक 2020  में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने पर जोधपुर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने व प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से स्थानीय ओमशक्ति संगठन द्वारा गोल बिल्डिंग चौराहा पर  जोधपुर के राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह के संयोजक मुकेश लोढ़ा व सह संयोजक रामस्वरूप प्रजापत के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान समारोह में बॉक्सिंग में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी सार्थक आचार्य, शिप्रा राठौड़, चिरांगी  चौहान, विशू में असरार खान, मंजू चौधरी, गोला फेक में मोहित भाटी, जेवलिन थ्रो में उमा चौधरी सहित जोधपुर के राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  सभी खिलाड़ियों, आमंत्रित अतिथियों और आम जनता का मुंह मीठा करवाया गया।

कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने संबोधित करते हए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर महापौर वनिता सेठ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश सुराणा, जितेंद्र राज लोढ़ा, राजेन्द्र बोराणा, विजय राजोरिया, डॉ नीलम मूंदड़ा, महेंद्र तंवर, ललित शर्मा, महेश भट्टड़, पुरषोत्तम खेमनानी, ललित गोयल, महेंद्र दैया, पुष्पा जैन, डैने रूपानी, सुनील कोठारी, मुकेश लोढ़ा जूनियर, दयाराम सियोटा सहित कई अतिथि गण उपस्थित थे।

ये भी पढें – हरियाली अमावस्या पर सावन महोत्सव का आयोजन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews