राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को

जोधपुर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के निर्देशानुसार जिला जोधपुर में 12 मार्च (द्वितीय शनिवार) को वर्ष 2022 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल  बनाने के लिए सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला जोधपुर (ग्रामीण) ने शुक्रवार को बैठक आयोजित की।

राजस्व न्यायालय तथा तहसील के अधीनस्थ आने वाली समस्त 627 ग्राम पंचायतों में 12 मार्च को आयोजित होने वाली राजस्व प्रकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी रूप से सफल बनाने एवं मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी राजस्थान लोक अदालत व एडीएम द्वितीय हेमेंद्र नागर के साथ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें 31 जनवरी 2022 तक पंचायत वार कोई लंबित राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के लिए संबंधित उपखंड क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों के निर्देशन में राजस्व न्यायालयों द्वारा अपने-अपने परिसर के अंदर एवं बाहर राष्ट्रीय लोक अदालत की दिनांक एवं इसके लाभ दर्शाते हुए बैनर एवं फ्लेक्स लगवा कर अधिकारी प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जाए।

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंच के गठन करने के संबंध में वर्णित दिशा निर्देशों की पालना में 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंकों का गठन तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा किया जाएगा। जिस में सेवारत न्याय पीठासीन न्यायिक अधिकारी बेंच के अध्यक्ष के रूप में तथा एक प्रशासनिक अधिकारी व एक पैनल अधिवक्ता बैच के सदस्य के रूप में 12 मार्च (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत मेरे पर किए गए समस्त पत्रावली हो एवं रिकॉर्ड के साथ उपस्थित रहने पर सहमति बनी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews