समस्त न्यायालयों में व न्यायक्षेत्र की तालुकाओं में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
जोधपुर जिला मुख्यालय
जोधपुर,समस्त न्यायालयों में व न्यायक्षेत्र की तालुकाओं में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विक्रान्त गुप्ता (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जोधपुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में जोधपुर जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त न्यायालयों में एवं न्यायक्षेत्र की तालुकाओं यथा फलौदी,बिलाड़ा, पीपाड़ शहर,बालेसर,ओसियां तथा बाप,लोहावट,भोपालगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के राजीनामा योग्य समस्त प्रकृति के लम्बित प्रकरण,प्री-लिटिगेशन प्रकरण,राजस्व मामले एवं जनोपयोगी सेवाओं व पांच वर्ष व दस वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों का निस्तारण भी किया गया।
जिला मुख्यालय जोधपुर पर 03 और तालुकाओं में उपखण्ड न्यायालयों सहित कुल 16 बैंचों का गठन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित न्यायालयों में लम्बित राजीनामे योग्य प्रकरणों के निस्तारण के लिए विक्रान्त गुप्ता जिला एवं सैशन न्यायाधीश जोधपुर,पूर्णिमा गौड़,सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर, गरिमा सौदा,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर की अध्यक्षता में बैंचों का गठन किया गया,जिसमें बैंच के सदस्य के रूप में अधिवक्ता क्रमशःरामप्रकाश प्रजापत,कृष्णचन्द्र शर्मा,युवराज सोनेल उपस्थित थे। विक्रान्त गुप्ता की अध्यक्षता में गठित बैंच में जनोपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित स्थाई लोक अदालत जोधपुर जिला के प्रकरणों को भी निस्तारण के लिए सम्मिलित किया गया। उक्त सभी बैंचों द्वारा पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण से होने वाले लाभ बताते हुए समझाईश की गई व प्रकरणों का निस्तारण राजीनामें से किया गया।
विक्रान्त गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत के अवसर पर अधिवक्ताओं, पक्षकारों,विभागों एवं बैंक व वित्तीय संस्थाओं के पदाधिकारियों, कर्मचारियों का उत्साह देख कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण एवं पक्षकार स्वयं ही लोक अदालत की प्रेरणा से आगे आये हैं एवं अपने प्रकरणों का निस्तारण करने का अनुरोध किया गया। इस प्रकार से राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किये जाने का प्रयास सफल होता प्रतीत हो रहा है।
जोधपुर जिला प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा गौड़ ने बताया कि लोक अदालत में पक्षकारों को शीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है। लोक अदालत में होने वाले राजीनामे की कोई अपील नहीं होती व सिविल कोर्ट के आदेश की तरह पालना होती है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्तागण, पक्षकारगण, कर्मचारीगण एवं सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारीगण ने अपनी सकारात्मक भागीदारी दर्ज करवाते हुए राजीनामे से प्रकरणों का निस्तारण करवाने के लिए सहयोग प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें – वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों से मिली सीख से जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की-मुख्यमंत्री
इस अवसर पर बीएसएनल से डिम्पल,आरएमजीबी से आरओ कमल शक्सेना, महेन्द्र सैनी व तेजाराम,यूको बैंक से किशोर कुमार, एसबीआई बैंक से हेमेन्द्र सांखला एवं जोविविनिलि से राजस्व अधिकारी मनोहर जाट,कैलाश चौधरी,हिम्मत सिंह,कालूराम अधिकारी उपस्थित हुए। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायालयों मय जनोपयोगिता से संबंधित स्थायी लोक अदालत में लम्बित,प्री-लिटिगेशन एवं राजस्व न्यायालयों द्वारा रैफर लगभग प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews