राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर गोयल ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण
- गोद भराई,अन्नप्राशन एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
- पोषण ट्रैकर से योजनाओं की समीक्षा
जोधपुर(डीडीन्यूज),राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,नई दिल्ली के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने मंगलवार को जोधपुर जिले की मंडोर परियोजना अंतर्गत डांगियावास प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उनके जोधपुर प्रवास के दौरान पारंपरिक राजस्थानी रीति-रिवाज से उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
बाल संरक्षण और पोषण पर दिया विशेष बल
निरीक्षण के दौरान गोयल द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी जरूरतों एवं देखभाल के स्तर का मूल्यांकन किया गया। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों के साथ मिलकर गोद भराई तथा अन्नप्राशन जैसे महत्वपूर्ण पोषण कार्यक्रमों का आयोजन कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता दर्शाई।
हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत गोयल ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बचपन के लिए स्वच्छ पर्यावरण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रत्येक नागरिक को वृक्षारोपण को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
मुख्यमंत्री भजनलाल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव की अंत्येष्टि में हुए शामिल
योजनाओं की मॉनिटरिंग पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन से
निरीक्षण के दौरान गोयल ने पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र में संचालित विभागीय योजनाओं और सेवाओं की प्रभावशीलता की समीक्षा की। उन्होंने डिजिटल निगरानी को एक सकारात्मक कदम बताते हुए इसे अन्य केंद्रों में भी प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही। इस अवसर पर उपनिदेशक आईसीडीएस समदर सिंह भाटी, सीडीपीओ मंडोर भगवान सिंह शेखावत,ग्राम पंचायत डांगियावास के सरपंच,स्थानीय थानाधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।