अवैध हथियार सहित नकबजन गिरफ्तार,आभूषण व 5.40 लाख जब्त
पिस्टल मय मैगजीन कारतूस एवं धारदार तलवार भी बरामद
जोधपुर,अवैध हथियार सहित नकबजन गिरफ्तार,आभूषण व 5.40 लाख जब्त। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने संपत्ति संबंधी प्रकरणों में जांच करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
आरोपी के पास से अवैध पिस्टल मैगजीन सहित,एक जिंदा कारतूस, तलवार और सोने चांदी के आभूषणों के साथ 5.40 लाख रुपए जब्त किए गए। आरोपी को लूणी पुलिस, डीएसटी पश्चिम एवं साइबर सैल की मदद से पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि एसआई सुलोचना द्वारा धुंधाड़ा निवासी बिंजाराम पुत्र हरिंगाराम पटेल को पकड़ा गया था। उसके यहां से अवैध पिस्टलमय मैगजीन,एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ था। जिस पर एक प्रकरण दर्ज किया गया।
बाद में उसके यहां पर तलाशी ली गई तब एक तलवार को जब्त कर अलग से प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी के घर की तलाशी में गायों के चारे में कबाड़ सामान में एक पीपे की तलाशी ली गई तो वहां सोने चांदी के आभूषण मिले।
आरोपी के यहां से सौ ग्राम सोने,डेढ़ किलो चांदी एवं 5.40 लाख रुपए भी मिले। आरोपी शातिर नकबजन है। पुलिस की टीम में थानाधिकारी हुकमसिंह,डीएसटी प्रभारी एसआई पिंटू सिंह एवं साइबर सैल के प्रेम चौधरी शामिल थे। एसीपी बोरानाडा आनंदसिह राजपुरोहित के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।