Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के निकट निंबा निंबड़ी रेलवे फाटक से कुछ आगे एक युवक मंगलवार की सुबह मालगाड़ी से कट गया। उसका शरीर दो भागों में विभक्त हो गया। पास में मिले आधार कार्ड और वोटर आईडी से उसकी पहचान की गई। नागौर में कपड़े की दुकान बताई जाती है। जोधपुर किस कारण से आया इस बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है। अलसुबह वह नागौर में ही था। जेब में एक गाड़ी चाबी मिली है। मगर मौके पर कोई गाड़ी दिखाई नहीं दी। पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजन को नागौर सूचना दी गई है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

मंडोर थाने के सबइंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि आज सुबह सवा दस बजे जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक के मौत की सूचना मिली। इस पर पुलिस निंबा निंबड़ी पहुंची। यहां रेलवे फाटक के पास मिले शव से उसकी पहचान नागौर जिले के भूराबाड़ी निवासी 25 साल के हेमंत पुत्र दामोदार लाल माहेश्वरी के रूप मे की गई। उसके पास आधार, वोटर एवं अन्य आईडी से पहचान की जा सकी।

एसआई महावीर सिंह ने बताया कि वह सुबह ही नागौर से निकला था। रात को भी नागौर में ही था। परिवार भी संभ्रांत बताया गया है। वह नागौर में कपड़ा व्यापारी बताया जाता है। उसने आत्महत्या की या मालगाड़ी की चपेट में आया इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। जेब में चाबी मिली है। संदेह है कि गाड़ी कहीं पर पार्क की होगी। शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

ये भी पढें – 12 में कांग्रेस व 6 में भाजपा प्रधान, 2 में आरएलपी व 1 निर्दलीय निर्वाचित

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews