जोधपुर: नागौर की महिला का रिश्तेदार ने किया यौन शोषण
बगैर नंबर की एफआईआर भेजी नागौर
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: नागौर की महिला का रिश्तेदार ने किया यौन शोषण। जिला पश्चिम के एक पुलिस थाने में महिला ने अपने रिश्तेदार पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर को नागौर भेजा है। संबंधित थाना अब इसमें पड़ताल करेगा।
पुलिस के अनुसार एक शादीसुदा महिला अपने रिश्तेदार पर आरोप लगाया। वह उसके साथ में लिव इन में थी।उसका रिश्तेदार भी शादीसुदा है। वह दोनों यहां जोधपुर में आकर रहने लगे। पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। इस पर वह पुलिस के पास पहुंची और केस दर्ज करवाया।
जोधपुर: अज्ञात वाहन ने श्वान को कुचला चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के अनुसार मामला नागौर जिले के डेगाना का है। ऐसे में बगैर नंबर की एफआईआर को वहां भेजा गया है। संबंधित थाना पुलिस द्वारा इस बारे में जांच की जाएगी।