रेलवे अस्पताल की पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी को एनएबीएल की मान्यता
महाप्रबंधक ने की पुरस्कार की घोषणा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेलवे अस्पताल की पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी को एनएबीएल की मान्यता। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल को नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) से मान्यता मिली है।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार यह मान्यता जांच प्रक्रियाओं की गुणवत्ता,सटीकता एवं मरीजों की सुरक्षा से जुड़े राष्ट्रीय मानकों को सफलता पूर्वक पूरा करने के उपरांत प्रदान की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं में मान्यता का आशय यह होता है कि संबंधित अस्पताल अथवा जांच सुविधा ने मरीजों को विश्वसनीय,सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्धारित मानकों का पालन किया है।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीताराम बुनकर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जोधपुर रेलवे अस्पताल की पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी से जुड़े चिकित्सकीय एवं तकनीकी स्टाफ के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। यह सफलता टीम के सतत प्रयासों, प्रतिबद्धता एवं गुणवत्ता सुधार की दिशा में किए गए कार्यों का परिणाम है।
जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन रद्द
यह मान्यता प्राप्त होने से जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल की पैथोलॉजिकल जांच सेवाओं की विश्वसनीयता और अधिक सुदृढ़ होगी जिससे रेल कर्मचारियों,उनके परिजनों एवं अन्य मरीजों को बेहतर एवं मानक अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। यह मान्यता तीन वर्ष के लिए दी गई है।
