जोधपुर, नाबार्ड अध्यक्ष डॉ. जीआर चिंतला ने मंडोर कृषि मंडी स्थित जीरा मंडी का अवलोकन किया। जीरा मंडी अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा ने नाबार्ड अध्यक्ष डॉ. चिंतला का जोधपुरी साफा पहना माल्यार्पण कर स्वागत किया। कृषि मंडी सचिव सुरेंद्र सिंह राठौड ने नाबार्ड अध्यक्ष को जीरा मंडी की विभिन्न्न प्रक्रिया और प्रबंधन की जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ चिंतला ने जीरा मंडी में होने वाली खुली नीलामी की प्रक्रिया को भी देखा और आयल टेस्टिंग लैब का भी निरिक्षण किया। उपस्थित व्यापारियों ने डॉ चिंतला को बताया की जीरा और इसबगोल के उत्पादन में राजस्थान की देश भर में 70 प्रतिशत की भागीदारी रहती है इसलिए नाबार्ड यदि इसकी सब्सिडी में वृद्धि करे तो राजस्थान के किसानों को लाभ पहुंचेगा। जीरा मंडी व्यापारियों ने नाबार्ड अध्यक्ष को उपहार स्वरुप जीरे के पैकेट्स भी दिए। कृषि मंडी स्थित जीरा मंडी का अवलोकन के दौरान डॉ चिंतला के साथ नाबार्ड सीज़ीएम जयदीप श्रीवास्तव, नाबार्ड जनरल मैनेजर बी के त्रिपाठी, नाबार्ड डीजीएम मंजू खुराना भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews