बेटी रेप और मर्डर में फंस चुकी है.. खाते में चार लाख डालो
- उम्मेद अस्पताल की महिला नर्सिंग कर्मी से 2.40 लाख की ठगी
- नोएडा क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन कर किया कॉल
जोधपुर,बेटी रेप और मर्डर में फंस चुकी है.. खाते में चार लाख डालो। शहर के उम्मेद अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सिंग कर्मचारी से 2.40 लाख की ठगी किए जाने का प्रकरण खांडाफलसा थाने में दर्ज हुआ है। ठगी करने वाले शख्स ने खुद को नोएडा क्राइम ब्रांच से बोलना बताया और बेटी के रेप और मर्डर केस में फंसने की धमकी देकर रुपए ऐंठ लिए। सकपकाई नर्सिंग कर्मी ने आननफानन में रकम को ट्रांसफर कर दिया। बाद में पता लगा कि बेटी तो सकुशल है। इस बारे में अब खांडाफलसा पुलिस जांच में जुटी है। रुपए होल्ड या रिफंड कराने के जतन किए जा रहे है।
यह भी पढ़ें – मैं भारत हूं….ने फहराया परचम
जीवणराम का कुआं नागौरी गेट के अंदर रहने वाली ललिता सोलंकी पत्नी कन्हैयालाल उम्मेद अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत है। वह 7 मई की सुबह अपनी ड्यूटी पर थी तब उसके मोबाइल पर एक वाट्स एप कॉल आया कि उसकी बेटी रेप और मर्डर केस में फंस गई है। इसके लिए चार लाख रुपए देनेे होंगे। इसके लिए शातिर ने मो.शम्स अराफत खां के खाते में रुपए ट्रांसफर करने को कहा।
झांसे में ललिता सोलंकी ने अपने स्टाफ की मदद से पांच अलग-अलग खातों से 2.40 लाख रुपए शातिरों के खाते मेें ट्रांसफर कर डाले। बदमाशों ने उसे नोएडा क्राइम ब्रांच से बोलना बताया। मगर रुपए ट्रांसफर करने के बाद ललिता सोलंकी ने अपनी बेटी से बात की तो पता लगा कि वह सकुशल है और उसके साथ फ्रॉड किया गया है। मामले में खांडा फलसा पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज किया है। अग्रिम जांच जारी है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews