एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
- रात को सोते हुए परिवार के चार की गला काट कर आग लगा दी
- क्षेत्र में फैली सनसनी
- ओसियां थाना क्षेत्र के गंगाणियों ढाणी की घटना
जोधपुर,एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या। शहर के निकट ओसियां थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत में गंगाणीयों की ढाणी में रात्रि में सो रहे एक परिवार के चार लोगों की गला काट कर हत्या कर दी और आग लगा कर चारों को जला दिया। इस हत्याकांड से पूरे इलाके सहित जोधपुर तक सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओसियां थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत में गंगाणीयो की ढाणी में एक ही परिवार के एक पुरुष दो महिलाएं सहीत एक बच्ची का गला काट कर हत्या करके झोपड़े में डालकर जला दिया गया। रात्रि में किए गए इस हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव सहित कई अन्य अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूनाराम बैराड़ का बेटा रात को काम पर गया हुआ था इससे बच गया। इस कांड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है,हरकोई कयास लगा रहा है,अलग-अलग तरह की चर्चा लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इंस्टग्राम पर दोस्ती के बाद युवती को मिलने बुलाया,रेस्टोरेंट में दुष्कर्म
इस नृसन्स हत्याकांड की खबर सुबह-सुबह आग की तरह फैल गई,हरकोई स्तब्ध रह गया। घटना स्थल पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इस जघन्य हत्याकांड में परिवार के मुखिया 55 वर्षीय पूनाराम बैरड़,पूनाराम की पत्नी 50 वर्षीय भंवरी देवी,पुत्रवधु 24 वर्षीय धापुदेवी व सात माह की पोती के जले हुए शव मिले हैं। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव सहित पुलिस अधिकारी, एफएसएल, डॉग स्क्वायड व डीएसटी टीमें जांच में जुटी हैं।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews