बाड़मेर में हत्या का फरार मुल्जिम चौखा मेें पकड़ा,हथियार बरामद

जोधपुर,शहर की राजीव गांधी नगर और डीएसटी पुलिस ने बाड़मेर के एक हत्या के वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं। आरोपी दो तीन साल से फरारी काट रहा था। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि बाड़मेर के एक हत्या के आरोपी को जोधपुर के राजीव गांधी नगर हलके से दस्तयाब किया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। वह दो तीन साल से फरार चल रहा था। उसके पास से अवैध हथियार भी मिले हैं। जिस बारे में पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़िए- होली पर ट्रेनों के डिब्बों में की अस्थाई बढोतरी

डीसीपी वेस्ट यादव ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि एक व्यक्ति विनोबा भावे नगर,चोखा में संदिग्ध रूप से घूम रहा है, जिसके पास देशी पिस्टल है, जो किसी वारदात की फिराक में है। थानाधिकारी राजीव गांधी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम व डीएसटी टीम के सहयोग से अभियुक्त सोउओं का बास भावी बिलाड़ा के अरविन्द सोउ पुत्र हेमाराम सोउ जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

यह भी देखें-गर्भवती हुई तो निकाह से कर दिया इंकार,यौन शोषण

हिस्ट्रीशीटर हत्या में वांटेड:-
पुलिस उपायुक्त पश्चिम यादव ने बताया कि अभियुक्त बाड़मेर जिले के पुलिस थाना रागेश्वरी गैस टर्मिनल में वर्ष 2020 में हिस्ट्रीशीटर रेखाराम बेनीवाल का अपहरण कर हत्या के प्रकरण में वांछित होकर विगत तीन वर्ष से फरार चल रहा था। अभियुक्त पूर्व में पुलिस थाना रातानाडा के पुलिस कर्मी के साथ मारपीट व लूट में भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस की टीम में डीएसटी के प्रभारी मनोज कुमार,साइबर सैल के प्रेम चौधरी, कांस्टेबल दिनेश,सुनील, सुरेश, बलवीर,फरसाराम के साथ ही राजीव गांधी नगर थाना पुलिस मौजूद थी।

यहां क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews