नगर निगम का तीन दिवसीय महिला उद्यमिता मेला शुरू
महिलाओं ने लगाई स्टॉल्स
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। नगर निगम का तीन दिवसीय महिला उद्यमिता मेला शुरू। नगर निगम दक्षिण की ओर से गांधी मैदान में मंगलवार को तीन दिवसीय महिला उद्यमिता मेले का शुभारंभ हुआ। इसमें निगम की ओर से 56 महिला उद्यमियों को नि:शुल्क स्टॉल्स का आवंटन किया गया।
इसे भी पढ़ें – एडवोकेट पर जानलेवा हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन
महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने बताया कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम दक्षिण की ओर से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मेले में स्टॉल्स को लेकर सोमवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की गई थी जिसमें 56 महिला उद्यमियों ने स्टॉल्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद नगर निगम दक्षिण की ओर से सभी महिला उद्यमियों को स्टॉल्स का आवंटन कर दिया गया।
मंगलवार को सुबह इस मेले का शुभारंभ किया गया। महापौर वनिता सेठ ने कहा कि घरेलू उत्पादों की बिक्री को बढ़ाने के उद्देश्य से नगर निगम दक्षिण की ओर से मेला आयोजित किया गया है। इस मेले के माध्यम से न केवल महिला उद्यमियों को बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा बल्कि आमजन को भी एक ही छत के नीचे बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलेंगे।