नगर निगम ने सड़कों पर डाली पानी की बौछार

गर्मी से राहत का प्रयास

जोधपुर,शहर में गर्मी पड़ रही प्रचंड गर्मी ने अपने तेवर और भी तल्ख कर दिए। दोपहर में शहर की सड़कें आग बरसा रही हैं, एसे में सड़क पर चलना दूभर हो गया। बुधवार को दोपहर तेज धूप से हुई प्रचंड गर्मी में तपती सड़कों पर नगर निगम ने पानी की बौछारें डाल कर लोगों को राहत देने का प्रयास किया लेकिन इतनी तेज गर्मी और कड़ी धूप में पानी की बौछार चंद मिनटों में ही सूख गई। नगर निगम की ओर से शहर के कई इलाकों की सड़कों पर पानी की बौछारें की गई। जिले के सभी हिस्सों में गर्मी के हालात इसी तरह के नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए- जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर जालसाझी करने वाला ठग हैदराबाद में पकड़ा

गर्मी के हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने उच्च प्राथमिक तक की स्कूल का समय 11 बजे तक कर दिया है। बुधवार को जिले में सुबह 8 बजते ही शहर का तापमान 35 डिग्री पहुंच गया था। धीरे-धीरे दोपहर 12 बजे के बाद यह पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक यह परा जिले में 44 डिग्री तक रहने वाला है। विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट भी किया गया है। रात को भी गर्मी से राहत की उम्मीद कम ही है। रात व दिन के तापमान में थोड़ा अंतर रहेगा लेकिन रात को गर्मी परेशान करेगी।

दूरदृष्टि न्यूज का ऐप यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews