• बिलाड़ा, भोपालगढ़ व औसियां विधानसभाओं के अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों व आईसीयू बेड के लिए दी राशि
  • संसदीय क्षेत्र सोजत उप जिला अस्पताल व जाडन स्थित कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

जोधपुर, पाली, संसदीय क्षेत्र में कोरोना संकट को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करवाने को लेकर पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने अपने सांसद कोष से 49 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। इससे पहले भी सांसद ने पूरे पाली जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी और कोरोना के खिलाफ आमजन को बचाने के लिए अति आवश्यक संसाधनों, दवाईयों आदि के लिए 50 लाख स्वीकृत किए थे।

MP Chaudhary announced 49 lakh MP fund for prevention of corona

सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभाओं क्रमशः औसियां, बिलाड़ा एवं भोपालगढ के लिए 49 लाख रूपए सांसद कोष से स्वीकृति जारी की, जिसमें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाड़ा में 6 आईसीयू बेड सहित भोपालगढ़, बिलाड़ा, पीपाड़,ओसियां एवं बावड़ी स्थित राजकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सांसद ने बिलाड़ा में सबसे पहले राजकीय अस्पताल में पहुंच चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों संग बैठक में कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रशासनिक स्तरीय कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सांसद ने कहा नियमित तौर पर बिलाड़ा उपखण्ड में मेडिकल स्क्रीनिंग और मेडिकल टेस्टिंग के लिए आवश्यकतानुसार सैम्पल लिए जाएं।

MP Chaudhary announced 49 lakh MP fund for prevention of corona

लक्षण रहित संक्रमित लोगों को उपचार के लिए कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया जाए और हेल्प डेस्क के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। क्षेत्र में कोविड गाइड लाइन और लॉकडाउन को लेकर जारी सरकारी आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। सांसद ने वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए अधिकारियों को कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में प्रत्येक व्यक्ति की वैक्सीनेशन हो, इसके लिए घर-घर तक जाकर लोगों का जागृत करना है। प्रत्येक जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह आपके साथ है। हमें सब मिलकर सामूहिक प्रयास करेंगे तो जल्द ही हम इस कोरोना महामारी पर विजयी प्राप्त कर लेंगे। इसके बाद सांसद ने पीपाड़ राजकीय अस्पताल में भी चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जॉर्डन कोविड केयर सेंटर का किया अवलोकन

इससे पहले शनिवार सुबह सांसद चौधरी सबसे पहले जॉर्डन, मारवाड़ जंक्शन स्थित महेश्वानंद महाराज ओम आश्रम में स्थित आस्ट्रिया अस्पताल में तैयार हो रहे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। आश्रमवासियों ने सांसद चौधरी को बताया कि यह कोविड केयर सेंटर 75 बेड ऑक्सीजन का होगा जिसमें मध्यम व गंभीर कोरोना मरीज के लिए सारी सुविधाएं होगी। सांसद ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद स्वामी महेश्वानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें आमजन की रक्षार्थ के लिए सुविधा संपन्न कोविड केयर सेंटर को सुपर्द करने के लिए धन्यवाद दिया। सांसद ने सभी देशवासियों की जीवन रक्षा हेतु आश्रम में प्रार्थना भी की।

सोजत राजकीय अस्पताल में देखी व्यवस्थाएं

सांसद चौधरी सोजत में स्थित राजकीय उप जिला अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं का अवलोकन किया। इस दौरान सांसद ने अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पीएमओ डॉ. अनुसूर्या हर्ष से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पीएमओ को गंभीर कोरोना रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर करने का आदेश दिया। इस दौरान पीएमओ ने सांसद से अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर बात कहीं तो सांसद ने भरोसा दिलाया कि इस सबंध में जल्द ही राज्य सरकार से बातचीत कर कमी को पूरा करेंगे। वर्तमान के गंभीर हालातों को देखते हुए डॉक्टर्स और नर्सिंग कमी सहित संसाधनों व दवाईयों को अविलंब उपलब्ध कराने हेतु पुरजोर प्रयास किया जाएगा। सासंद ने आज आरंभ हुए 18 वर्ष से ऊपर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में युवाओं से अधिक से अधिक भाग लेने का अनुरोध करते हुआ कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है और इसके परिणाम भी हम सभी रोज देख ही रहे हैं। ऐसे में युवाओं से आग्रह है कि वे स्वयं तो वैक्सीन की डोज ले और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, बिना जरूरी काम के घर बाहर नहीं निकलने, उचित दूरी बनाए रखने एवं बार-बार हाथ धोने की अपील की।

ये भी पढ़े :- तीन मैरिज पैलेस और 9 अन्य प्रतिष्ठान सीज