बादलों की आवाजाही व धूप ने दी सर्दी से राहत

जोधपुर, मारवाड़ में चार दिनों से थमी शीतलहर ने सर्दी से आमजन को राहत प्रदान की है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने और उत्तर भारत में थमी बर्फबारी के असर से प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ है। लगातर चल रही बर्फबारी ने शीतलहर बढ़ा दी थी। मारवाड़ में भी शीतलहर थमने से सर्दी का असर कुछ कम हो गया है। अलसुबह व रात्रि को ही वातावरण में घुली ठंडक से सर्दी का अहसास बना हुआ है। सूर्यनगर में गुरूवार की सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। सूर्यदेव के दर्शन काफी देर बाद हुए। एक बार आसमां साफ हो गया। मगर फिर से बादलों ने डेरा डाल दिया। अब बादलों में सूर्यदेव की लुकाछिपी चल रही है। अच्छी धूप को बादलों ने रोक दिया है। हवा थमने से लोगों ने राहत महसूस की है। आज सुबह अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक हो गया। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने से सर्दी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से प्रदेश के कई इलाकों में बादल बारिश की चेतावनी दी है। जोधपुर में बादलों का डेरा व हवा थमी होने से फिलहाल सर्दी से राहत महसूस की जा रही है।

Similar Posts