आईटी व संचार विभाग और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू

राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस 2026

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आईटी व संचार विभाग और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू।सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग,राजस्थान सरकार तथा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय,जोधपुर के मध्य मंगलवार को राजस्थान रीजनल एआई इम्पेक्ट कॉन्फ्रेंस 2026 के अवसर पर एक महत्वपूर्ण सहमति ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए गए। इस सहमति ज्ञापन के माध्यम से राज्य में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में नवाचार,अनुसंधान, कौशल विकास तथा उद्यमिता को सशक्त करने की दिशा में ठोस पहल की गई है।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डॉ) हरप्रीत कौर ने बताया कि इस सहमति ज्ञापन के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को एआई आधारित नवीन विचारों के विकास,कौशल निर्माण,अनुसंधान गतिविधियों तथा स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत छात्रों,युवाओं,सरकारी अधिकारियों एवं कार्यरत पेशेवरों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सहमति पत्र के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा एआई आधारित ऑनलाइन पाठ्यक्रमों एवं शैक्षणिक सामग्री का निर्माण,एआई एवं डिजिटल कौशल से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, संकाय विकास कार्यक्रम तथा प्रशिक्षक प्रशिक्षण गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही एआई सेंटर क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु अनुसंधान,हैकाथॉन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर एआई की सुरक्षा, नैतिकता,निष्पक्षता,पारदर्शिता एवं गोपनीयता को प्रोत्साहित किया जाएगा।

प्रो.बरवड़ ने संभाला कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष का पद

कुलपति ने बताया कि इस एमओयू के तहत राजस्थान में एआई आधारित स्टार्ट अप्स एवं उद्यमिता के विकास हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा तथा इसके लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, स्टार्ट अप्स,उद्योग जगत एवं सरकारी अधिकारियों को एक साझा मंच पर लाकर एआई सिस्टम को सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त भारत एवं राजस्थान के दृष्टिकोण के अनुरूप एआई गवर्नेंस,मानकों एवं सर्वोत्तम प्रथाओं पर संवाद,ज्ञान साझा करने तथा सरकारी कार्यों में एआई के विधिसम्मत उपयोग हेतु संरचना, दिशानिर्देश अथवा योजनाओं के निर्माण के लिए राज्य सरकार को आवश्यक सलाह एवं सुझाव भी प्रदान किए जाएंगे।