जोधपुर, शहर के त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ द्वारा कोरोना महामारी के दौर में मूक पशु पक्षियों की सेवा का जो बीड़ा उठाया व अनवरत जारी है। जीवदया के तहत बुधवार को गांधी मैदान में प्रातः 6.30 बजे 225 किलो मिक्स अनाज का चुग्गा कबूतरों को डाला गया। इसके पश्चात सनातन गौशाला में व निम्बा निंबड़ी गौ शाला में 20- 20 मन चारा गायों के लिए डाला गया। सम्पूर्ण सेवा कार्य में संघ के सचिव दिलीप जैन, कोषाध्यक्ष धरमचंद संचेती, उपाध्यक्ष दयाल रूपानी, राजेन्द्र खत्री, शैलेश नाहटा, सुरेश छाजेड़, रतन सुराणा, श्रेणिक जैन, लक्ष्मण इसरानी, सहित संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित गौ सेवक उपस्थित थे।

Moti Chouk trade association is engaged in the service of cattle and birds during the time of epidemic.