मां करवा रही थी नाबालिग से भिक्षावृति,केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),मां करवा रही थी नाबालिग से भिक्षावृति,केस दर्ज।शहर के जलजोग चौराहा के पास में पुलिस ने एक महिला को बच्ची सहित पकड़ा। महिला अपनी बच्ची को लेकर भिक्षावृति करवा रही थी।
इसे भी पढ़ें – लिव इन में रहने वाली महिला का यौन शोषण
पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड हैल्प लाइन भिजवाया और बाद में उसे सुधारगृह भिजवाया गया। इस बारे में बच्ची की मां के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
सरदारपुरा थाने के एसआई दीपलाल ने जलजोग चौराहे पर नाबालिग से भिक्षावृति करा रही उसकी मां सुमन नट को पकड़ा। उसके खिलाफ केस बनाया गया है।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।