पुलिस ने नाकाबंदी में छुड़ाया अपहृर्त मामा को
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती खुडाला गांव से मंगलवार की अलसुबह एक युवक के अपहरण किए जाने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और अपहृर्त युवक को अपहरणकर्ताओं के चंंगुल से छुड़ाया। इसमें युवक का बहनोई सहित करीबन दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि खुडाला झंवर से एक युवक का मंगलवार की अलसुबह अपहरण करने और कोई अनहोनी किए जाने की आशंका में सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर रहे झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार आदि ने नाकाबंदी करवाई। सूचना थी कि कुछ लोगों ने खुडाला निवासी रामूराम का लाठियों और डंडों के बल पर अपहरण किया है। वे कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। तब पुलिस ने नाकाबंदी में एक गाड़ी में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहृर्त रामूराम को छुड़ाया।
यह है इनकी कहानी
एसीपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि दरअसल खुडाला गांव निवासी कालूराम सांसी की पुत्री सुमन की शादी 10-12 साल पहले रातानाडा सांसी बस्ती कॉलोनी तेजाराम सांसी के साथ की गई थी। इनके एक संतान जगदीश हुई। जिसकी उम्र अभी दस साल के आस पास है। पति पत्नी के बीच आपसी सहमति से छुटकारा भी हो रखा था। मगर बेटा जगदीश अपने पिता तेजाराम के साथ रहता है।
सुमन एक दिन अपने बेटे जगदीश को अपनेी पीहर खुडाला लेकर आ गई। यह बात उसके पिता तेजाराम सांसी को नागवार लगी। तब उसने अपने परिचितों और रिश्तेदारों जिनमें कालूराम, सन्नी, विनोद, हुकमाराम, दिलीप, करण, राजू, पप्पूराम एवं तीन चार महिलाओं को साथ लेकर खुडाला पहुंचा। लाठियों और डंडों से लैस इन लोगों ने बच्चे के मामा रामूराम को मंगलवार की अलसुबह अपहरण कर ले गए। बाद पुलिस को सूचना मिलने पर अपहृर्ताओं के चंगुल से रामूराम को छुड़ाया गया।
ये भी पढें – देश में किसान नौजवान पीड़ित और दु:खी है – पायलट
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews