युवक से मारपीट मां ने कराया केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),युवक से मारपीट मां ने कराया केस दर्ज।निकटवर्ती मथानिया के तिंवरी स्थित गवारिया बस्ती में एक युवक के साथ क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायल की मां ने नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
एम्स पार्किंग स्टाफ पर मारपीट का आरोप,केस दर्ज
मथानिया पुलिस ने बताया कि तिंवरी स्थित गवारिया बस्ती की रहने वाली संतोष पत्नी पप्पूराम गवारिया ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुत्र बस्ती से निकल रहा था। तब रूपाराम,मदनलाल,बाबूराम आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की,जिससे उसका पुत्र चोटिल हो गया। पुलिस ने इनके बीच आपसी विवाद होने की बात की।
