60 से अधिक लोगों से दो करोड़ से ज्यादा ठगे
कोर्ट में हलकारे की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
- ऐसा कोई पद ही नहीं
- धोखाधड़ी का केस दर्ज
- चार संदिग्धों से पूछताछ
जोधपुर,कोर्ट में हलकारे की नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपियों ने 60 से ज्यादा लोगों से दो करोड़ रुपये ठग लिए। मामले में कुड़ी भगतासनी थाने में केस दर्ज करवाया है। इसकी जांच मथानिया थाना पुलिस को सौंपी गई है। परिवादी गुरुवार को परिवाद लेकर थाने पहुंचे थे। पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। परिवादियों का कहना है कि उनके जैसे करीब 150 लोग और हैं, जिन्हे आरोपियों ने ठगा है।
थानाधिकारी मथानिया राजीव भादू ने बताया कि दिनेश पुत्र चैनाराम जाट निवासी रिनिया ने शिकायत करते हुए बताया कि अलवर जिले के रहने वाले नीरज यादव अगस्त 2022 में मुझे मांण्डियाई कला चौराहा पर मिला तथा बताया कि गोपसरिया निवासी तेजाराम पुत्र ताराचन्द को जानता हूं। मैं तेजाराम सहित अन्य को हाईकोर्ट मे नौकरी लगा रहा हूं। तुम्हें भी लगा सकता हूं। मेरी हाईकोर्ट मे उच्च अफसरों तक जान पहचान है। आपको मेरे उपर विश्वास नहीं हो तो तेजाराम मेरी गारण्टी दे देगा। तब मैने तेजाराम को पूछा तो उसने कहा कि नीरज यादव की जान पहचान हाईकोर्ट में ऊपर तक है।
ये भी पढ़ें- दो मकानों में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों का माल उड़ाया
नीरज यादव मुझे कई बार माण्डियाई चौराहा पर मिलता था। मुझे नौकरी लगाने का झांसा देता था। जिससे मैं नीरज यादव के झांसे व प्रलोभन में आकर उसके द्वारा मांगने पर साढ़े तीन लाख रुपए व मेरी शैक्षणिक दस्तावेज सितम्बर 2022 में दे दिए। नीरज ने यह बात किसी को नहीं बताने का बोला और कहा कि यदि बता दी तो नौकरी नहीं लगेगी।
थानाधिकारी राजीव भादू के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही ओम प्रकाश पुत्र खेमाराम, धानाराम पुत्र इसराराम,लक्ष्मण पुत्र हड़मानाराम,मुकेश गोस्वामी पुत्र सन्तोष पुरी व अन्य करीब 50-60 लोगों से नीरज यादव व उसके साथियों ने पडयन्त्र रचकर हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के लिये लाखों रुपये हड़प लिए है। बाद में नीरज के बारे में फर्जीवाडा करके व कूटरचित दस्तावेज बनाकर हाईकोर्ट मे नौकरी लगाने का पता चला।
रिपोर्ट में आरोप है नीरज यादव और उसके साथियों ने साजिशपूर्ण तरीके से कोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देते रहे और लाखों की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि नीरज और उसके दो अन्य साथियों से डिटेन किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं बताई गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews