बसंत पंचमी महापर्व पर एक करोड़ से अधिक ने लगाई संगम पर डुबकी

प्रयागराज/जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज), बसंत पंचमी महापर्व पर एक करोड़ से अधिक ने लगाई संगम पर डुबकी। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में बसंत पंचमी के स्नान पर्व पर शुक्रवार को प्रातः आठ बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम पर डुबकी लगाई। मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर रात से ही लोगों का संगम क्षेत्र में पहुंचना जारी हो गया था।

शुक्रवार को बसंत पंचमी महापर्व पर प्रातः8 बजे तक 1.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान कर लिया था। तीर्थ पुरोहित राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि चूंकि प्रयागराज में गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती का वास है,इसलिए यहां बसंत पंचमी स्नान का विशेष महत्व है। बसंत पंचमी पर पीला वस्त्र धारण करने,पीली वस्तुओं का दान करने और मां सरस्वती की पूजा अर्चना का विधान है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ

उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के दिन से ही ऋतु परिवर्तन का आभास जनमानस को होने लगता है। लोग गुलाल आदि लगाकर इसे उत्सव के रूप में मनाते हैं। मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि माघ मेले के लिए 800 हेक्टेयर क्षेत्र को सात सेक्टर में बांटा गया है और पूरे क्षेत्र में 25 हजार से अधिक शौचालय बनाए गए हैं तथा 3500 से अधिक सफाईकर्मी तैनात हैं।

उन्होंने बताया कि छोटी अवधि का कल्पवास करने के इच्छुक लोगों के लिए माघ मेला में टेंट सिटी बसाई गई है,जहां ध्यान और योग आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) नीरज पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।

Related posts: