ज्वैलर्स से 33 किलो से ज्यादा चांदी हड़पी

दूसरे ज्वैलर्स को दी थी चांदी की पायलें

जोधपुर,ज्वैलर्स से 33 किलो से ज्यादा चांदी हड़पी। शहर के एक ज्वैलर्स ने पाली के एक अन्य ज्वैलर्स के खिलाफ 33 किलो से ज्यादा चांदी हड़पने का आरोप लगाते हुए सदर बाजार पुलिस थाना में रिपोर्ट दी है। ज्वैलर्स ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर के समक्ष परिवाद पेश किया था। इस परिवाद पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – जेल की तलाशी में मिले दो की-पेड फोन

पुलिस ने बताया कि गुलाब सागर आर्य मरूधर व्यास शाला के सामने रहने वाले महावीर सिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसकी घोड़ों का चौक में मां स्वरूप लेजर सोल्डिंग नाम से दुकान है जिसमें सोने-चांदी के आभूषणों का व्यवसाय होता है। गत वर्ष दस नवंबर को उसके पास पाली जिले में देसूरी निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र प्रजापत आया। उससे उसके पुराने व्यापारिक संबंध है। पूर्व में वह सोने-चांदी का लेनदेन करता आ रहा है। उस दिन वह उससे ग्राहकों को दिखाने के लिए अलग- अलग प्रकार की चांदी की कई पायलें लेकर गया जिसका कुल वजन 33 किलो 600 ग्राम था। कई दिनों बाद भी उसने न तो पायलें लौटाई और न ही उसकी कीमत अदा की। उसने फोन भी बंद कर दिया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews